Article

आप विधायक अमानतुल्लाह खान से ईडी के कि 13 घंटे तक पूछताछ, देर रात ईडी दफ्तर से बाहर निकले

 19 Apr 2024

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के  पहले आम आदमी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित वक्फ बोर्ड घोटाले में आप विधायक अमानतुल्लाह खान से 13 घंटे पूछताछ की। गुरुवार देर शाम तक उन्हें गिरफ़्तार किये जाने की चर्चा  होती रही लेकिन आधी रात उन्हें छोड़ दिया गया। 


 ईज़ी द्वारा  पूछताछ की ख़बर आते ही आम आदमी पार्टी नेताओं ने इसका विरोध शुरू  कर दिया। उन्होंने कहा कि यह “मदर ऑफ़ डेमोक्रेसी” नहीं यह मर्डर ऑफ़ डेमोक्रसी” है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में अमानतुल्लाह खान की अध्यक्षता के दौरान हुईं कथित अनियमितताओं से संबंधित मामले में अग्रिम जमानत याचिका पर विचार करने से पिछले सप्ताह इनकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 18 अप्रैल को ईडी की जांच में शामिल होने का निर्देश दिया था।



 

क्या है मामला


अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि जब वो दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष थे। तब उन्होंने 32 लोगों को अवैध रूप से भर्ती किया। इसके साथ ही उन्होंने अवैध रूप से दिल्ली वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों को किराए पर दिया था। आप विधायक पर ये भी आरोप लगाया गया है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड के फंड का गलत इस्तेमाल किया था। दिल्ली वक्फ बोर्ड के तत्कालीन सीईओ ने अवैध भर्ती के खिलाफ बयान जारी किया था।



इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने सितंबर 2022 में अमानतुल्लाह से पूछताछ की थी। इसी के आधार पर एसीबी ने चार जगहों पर छापे मारे थे जिसमे करीब 24 लाख रुपये कैश बरामद किया गया था। इसके अलावा, दो अवैध और बिना लाइसेंस की पिस्टल मिली थी। जिसके बाद अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन बाद में उन्हें 28 दिसंबर 2022 को जमानत पर रिहा कर दिया था।



आप नेताओं ने क्या कहा


आप सांसद संजय सिंह ने एक्स पर लिखा कि केंद्र सरकार ऑपरेशन लोटस में जुट गई है। मंत्रियों, विधायकों पर फर्जी मामले बनाकर उनको गिरफ्तार किया जा रहा है। अमानतुल्लाह के खिलाफ ईडी की ओर से बेबुनियाद मामले में फंसाया जा रहा है। अगर हमारे किसी भी विधायक के साथ गलत होगा तो पूरी पार्टी विधायक और उनके परिवार के साथ खड़ी रहेगी। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा अमानतुल्लाह खान के ख़िलाफ़ ईडी के पास कोई सबूत नहीं है। ईडी उन्हें फ़र्ज़ी मामले मामले में गिरफ्तार कर रही है।


आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह मामला सीबीआई के पास 2016 से चल रहा है।  वक्फ बोर्ड में कुछ भर्तियां हुई हैं, जो एक प्रक्रिया के तहत की गई थी। जब भर्ती प्रक्रिया में पैसे का लेन- देन नहीं हुआ है  तो इस मामले में ईडी का शामिल होना गंभीर सवाल खड़े करता है। सौरभ ने कहा कि ईडी को इसलिए शामिल किया गया है  ताकि वे बिना किसी सबूत या गवाह के लगातार महीनों तक अमानतुल्लाह को जेल में रखा जा सके। उन्हें प्रचार से रोका जा सके और सरकार गिराई जा सके।